कप्तान हार्दिक पांड्या, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने एकाना की पिच को 'घटिया' बताया था, जिसके बाद इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने क्यूरेटर को बर्खास्त करने का फैसला लिया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के दूसरे टी-20 मैच के दौरान लखनऊ स्टेडियम की 'खराब' पिच पर कुल 200 रन ही बने थे, जिसे मेजबान टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया.
यूपीसीए ने बताया कि पिच क्यूरेटर की कड़ी आलोचना के बाद पिच क्यूरेटर को ग्वालियर के संजीव अग्रवाल ने रिप्लेस किया है.
दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्ट के अनुसार दूसरे टी20 मैच में इस्तेमाल की गई पिच भारतीय टीम मैनेजमेंट के अंतिम समय में किए गए अनुरोध के कारण खराब निकली.
रिपोर्ट में कहा गया है कि क्यूरेटर ने खेल के लिए 2 काली मिट्टी की पिचें पहले से तैयार की थीं, लेकिन उन्हें मैच से ठीक 3 दिन पहले लाल मिट्टी की पिच तैयार करने के लिए कहा गया था. मैच से ठीक पहले नई पिच को ठीक से तैयार नहीं किया जा सका और परिणामस्वरूप पिच बल्लेबाजी के लिए सही नहीं रही.