उस्मान ख्वाजा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर बड़ा आरोप लगाया है.ख्वाजा का कहना है कि रंग के आधार पर टीम सिलेक्शन में भेदभाव किया जाता है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के साथ बातचीत करते हुए ख्वाजा ने कहा कि पिछले दस सालों में रंगभेद को लेकर कंगारू टीम में ज्यादा कुछ नहीं बदला है.
Babar Azam के हाथों से जाएगी पाकिस्तान टीम की कप्तानी? PCB रिव्यू मीटिंग में लिए जाएंगे बड़े फैसले!
ख्वाजा ने कहा, 'वह कुछ हद तक बाएस्ड हैं. अगर दो क्रिकेटर्स होंगे, जिनमें से एक ब्राउन और एक सफेद होगा और दोनों ही सेम होंगे, तो व्हाइट कोच सफेद क्रिकेटर को ही चुनेंगे, क्योंकि उनका लड़का है जो उसकी तरह दिखता है.'
ख्वाजा ने साल 2021 में भेदभाव को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट किट में होने के बावजूद उनको होटल में तीन दफा रोका गया था और उनसे पूछा था कि क्या वह कंगारू टीम के साथ ही हैं.