टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का जितनी तेजी से उदय हुए उससे कहीं तेजी से उनका सूरज अस्त हो गया. आईपीएल के शुरुआती दो सीजन में अपनी गेंद से कहर ढाने वाले वरुण को टीम इंडिया में सिलेक्ट किया गया लेकिन, चोटिल होने के बाद दोबारा उनकी टीम में वापसी ना हो सकी. वरुण ने खुदको इग्नोर किए जाने को लेकर बातचीत की है.
केएल राहुल ने पोस्ट किया रिहैब के दौरान अपनी बल्लेबाजी का वीडियो, BCCI हुई नाराज
एक जाने माने वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान वरुण ने कहा, 'ये बहुत कठिन था क्योंकि वर्ल्ड कप ख़त्म होने के ठीक बाद, ये कोई बड़ी चोट नहीं थी, ये बहुत छोटी चोट थी. मुझे ट्रैक पर वापस आने में बस दो या तीन हफ्ते लगे, लेकिन उसके बाद, मुझे किनारे कर दिया गया और लोग ये बहाना बनाते रहे कि मैं घायल हूं, लेकिन दूसरी ओर, मैं उस दौरान घायल नहीं हुआ था. मुझे नहीं पता ये सिर्फ एक अफवाह थी, या कोई मेरे बारे में यह खबर फैलाना चाहता था ताकि वे मुझे किनारे कर सकें। लेकिन जीवन ऐसा ही है. ये अनुचित है. ये मेरे लिए बहुत कठिन था.'