आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी और प्रदर्शन से चमकने के बाद हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में फिर से एंट्री मार ली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए उनकी टीम में वापसी हुई है.
वहीं, हार्दिक के बाहर रहने पर ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले वेंकटेश अय्यर भी आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं. यह पहला मौका है जब हार्दिक और वेंकटेश दोनों का चयन भारतीय टीम में साथ में हुआ है.
दोनों के बीच पिछले कुछ समय में काफी तुलना की जाती रही है. अब इसको लेकर वेंकटेश ने चुप्पी तोड़ी है. वेंकटेश ने कहा कि हार्दिक पांड्या इस गेम के सुपरस्टार हैं और यह मेरे पास उनसे काफी कुछ सीखने का सुनहरा मौका है.
वेंकटेश ने कहा कि उनके और हार्दिक के बीच तुलना नहीं की जा सकती है और स्टार ऑलराउंडर ने भारत को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई है. वेकटेंश के अनुसार हार्दिक उनके कई गुना आगे हैं और यह उनके लिए हार्दिक से सीखने और उनको ऑब्जर्व करने का बढ़िया मौका होगा.