लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का गुस्सा एकबार फिर फूट पड़ा है. वेंकटेश ने ट्विटर पर आंकड़े शेयर करते हुए धवन और मयंक अग्रवाल को राहु से बेहतर सलामी बल्लेबाज बताया है.
उन्होंने कहा कि राहुल का विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में रिकॉर्ड शानदार बताया जाता है, लेकिन घर के बाहर खेली 56 इनिंग्स में राहुल का औसत महज 30 का रहा है. वेंटकेश ने कहा कि राहुल के नाम भले ही विदेश धरती पर छह शतक हों, पर उसके साथ वह लगातार कम स्कोर पर भी चलते बने हैं और इसी वजह से उनका एवरेज 30 का है.
पूर्व गेंदबाज के अनुसार, भारत के बाहर राहुल से बढ़िया रिकॉर्ड धवन का है और वह 40 की औसत से रन बनाने के साथ ही 5 शतक भी जमा चुके हैं. वेंकटेश ने मयंक अग्रवाल के नाम का भी जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि भले ही विदेशी सरजमीं पर मयंक ने संघर्ष किया हो, लेकिन घर में खेली 13 पारियों में उनका औसत लगभग 70 का है. इस दौरान वह दो डबल सेंचुरी और एक बार वानखेड़े की मुश्किल पिच पर 150 रन भी बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दो मैचों में राहुल मात्र 12 की औसत से अबक 38 रन ही बना सके हैं.