ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में केएल राहुल टीम इंडिया के मसीहा साबित हुए. राहुल ने मुश्किल परिस्थिति में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी खेली.
राहुल जब क्रीज पर उतरे तो टीम महज 39 के स्कोर पर चार विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही थी और कंगारू टीम पूरी तरह से हावी थी. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इसके बाद मोर्चा संभाला और जडेजा के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाकर दम लिया.
पिछले कुछ समय में राहुल की जमकर आलोचना कर रहे वेंकटेश प्रसाद भी उनकी इसी दमदार पारी के फैन हो गए हैं. पूर्व गेंदबाज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दबाव की स्थिति में कमाल का धैर्य और केएल राहुल की एक शानदार पारी. लाजवाब पारी और जडेजा का बेमिसाल सपोर्ट और भारतीय टीम की शानदार जीत.'