22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद अयोध्या पहुंच गए हैं. उन्होंने इस समारोह की एक तस्वीर और वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. वेंकटेश प्रसाद के अलावा अनिल कुंबले भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज दोपहर लखनऊ पहुंचे, ऐसे में उनके जल्द ही अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है.
वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जय श्री राम. क्या क्षण है. सभी जीवन भर की घटना का गवाह बनने के लिए तैयार हैं. हमारे सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक. पूरी अयोध्या और हमारे देश का अधिकांश हिस्सा खुशी से झूम रहा है. अयोध्यापति श्री रामचन्द्र जी की जय.
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कई भारतीय क्रिकेटरों को आमंत्रित किया गया है. जिनमे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी, कपिल देव, आर अश्विन, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज और सुनील गावस्कर समेत कई भारतीय क्रिकेटरों का नाम शामिल हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि ये सभी अयोध्या कब पहुंचते हैं.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले भक्ति के रंग में रंगे अफ्रीकी क्रिकेटर, वायरल हुआ Video