भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने बीसीसीआई और एसीसी के खिलाफ अपनी तीखी और आलोचनात्मक टिप्पणियों से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने अब इस मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई वर्ल्ड कप के कार्यक्रम और टिकट प्रक्रिया से बेहतर तरीके से निपट सकता था.
World Cup 2023: क्या फिर से होगा शेड्यूल में बदलाव? BCCI से हुई इस मैच में बदलाव की मांग
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में सोशल मीडिया पर की गई कड़ी आलोचना किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं थी. उन्होंने पिछले दिनों ट्वीट करते हुए लिखा था, 'कोई भ्रष्ट, अहंकारी व्यक्ति किसी गैर भ्रष्ट संगठन की मेहनत को खत्म करने और पूरे संगठन की प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए काफी होता है. इसका प्रभाव सिर्फ सूक्ष्म नहीं बल्कि व्यापक स्तर पर होता है. यह हर क्षेत्र में सच है, चाहे वह राजनीति हो, खेल हो, पत्रकारिता हो या कारपोरेट हो.'
प्रसाद ने अब सफाई में लिखा, 'उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया. शत प्रतिशत ऐसा ही हुआ. भ्रष्ट से मेरा मतलब जीवन के सभी पहलुओं से था. फिर चाहे वह एयरलाइन इंडस्ट्री हो या बैंकिंग. यहां तक की आईपीएल फ्रेंचाइजी पर भी बैन लग चुका है. बीसीसीआई की मैंने इसलिए आलोचना की थी क्योंकि टिकटों और कार्यक्रम को लेकर उसका रुख स्पष्ट नहीं था.'