भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बीसीसीआई और सेलेक्टर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान की अनदेखी अनुचित है और घरेलू क्रिकेट की तौहीन है.
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 25 साल के सरफराज घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ रणजी ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को फिर शतक जड़ा. इस सीजन में यह उनका तीसरा शतक है.
भारत के पूर्व बॉलिंग कोच ने यह भी कहा कि भारतीय टीम में कई क्रिकेटर हैं जिनका वजन सरफराज से अधिक है. बता दें कि सरफराज पिछले दो रणजी सीजन में 12 मैचों में 136.42 की औसत से 1910 रन बना चुके हैं.