दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलन बॉर्डर ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें पार्किंसंस बीमारी है और अगर वह 80 साल तक जी जाते हैं तो यह उनके लिए एक 'चमत्कार' होगा. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, जो 27 जुलाई को 68 वर्ष के हो जाएंगे, उन्हें 2016 में इस बीमारी के बारे में पता चला था. 1987 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने न्यूज़कॉर्प को बताया,'मैं न्यूरोसर्जन के पास गया और उन्होंने सीधे कहा, 'मुझे आपको बताते हुए दुख हो रहा है, लेकिन आपको पार्किंसंस हो गया है.'
वह 11,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे और 11,174 टेस्ट रनों के साथ संन्यास लिया था. उन्होंने कहा,'मैं एक बहुत ही निजी व्यक्ति हूं और मैं नहीं चाहता था कि लोग इस वजह से मेरे लिए बुरा महसूस करें. मेरा एक डॉक्टर मित्र है और मैंने कहा कि अगर मैं 80 साल का हो जाऊं, तो यह एक चमत्कार होगा और उसने कहा कि यह सच में एक चमत्कार होगा.'
बता दें कि पार्किंसंस एक मस्तिष्क विकार है जिसकी वजह से अनपेक्षित या अनियंत्रित गतिविधियां जैसे कंपकंपी, स्टिफनेस, संतुलन और तालमेल में कठिनाई होती है.
ASHES 2023: 'बैजबॉल' रणनीति को लेकर माइकल वॉन ने अपनी टीम को ही जमकर लताड़ा, सुनाई खरी-खरी