एंड्रयू फ्लिंटॉफ 9 महीने में पहली बार सबके सामने नजर आए. पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर को शुक्रवार को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के पहले वनडे के दौरान देखा गया.
फ्लिंटॉफ दिसंबर में बीबीसी शो टॉप गियर की शूटिंग के दौरान लगी गंभीर चोटों से उबर रहे हैं. एक कार से टकराने और पसलियां टूटने तथा चेहरे और जबड़े में चोट लगने के बाद उन्हें फ्लाइट से अस्पताल ले जाया गया.
फ्रेडी न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए एक अनौपचारिक, अवैतनिक भूमिका में इंग्लैंड के बैकरूम स्टाफ में शामिल हो गए हैं.
फ्लिंटॉफ के अगले महीने भारत में होने वाले विश्व कप के लिए यात्रा करने की संभावना नहीं है.
'हमसे पहले सलाह ली होती तो हम अपनी राय दे चुके होते', IND vs PAK Reserve Day के फैसले पर बौखलाए कोच