Video: RCB फैन ने धोनी से आईपीएल ट्रॉफी जिताने की मदद मांगी, तो माही ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

Updated : Dec 21, 2023 08:30
|
Editorji News Desk

19 दिसंबर को हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन के एक दिन बाद आईपीएल टीम सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने एक इवेंट में हिस्सा लिया. जहां एक फैन ने धोनी से कहा कि वह पिछले 16 सालों से RCB को सपोर्ट कर रहा है. आप एक सफल कप्तान है और आपने 5 ट्रॉफी जीती है. आप आरसीबी के सपोर्ट में आकर एक ट्रॉफी जिता दीजिए. 

फैन के इस सवाल पर धोनी मुस्कराते हुए बोले, "आपको पता है, वे बहुत अच्छी टीम हैं, लेकिन आपको ये भी देखना होता है कि क्रिकेट में कुछ भी योजना के अनुसार नहीं चलता है. इसलिए अगर आप आईपीएल की बात करते हैं तो सभी 10 टीमें जीतने के लिए खेलती हैं. अगर उनके पास सभी खिलाड़ी फिट हैं तो सभी टीमें मजबूत हैं. समस्या तब आती है, जब आप किसी को मिस करते हैं.

धोनी ने आगे कहा, " आरसीबी अच्छी टीम हैं और हर किसी के पास खिताब जीतने का मौका होता है. फिलहाल, मुझे बहुत सारी चीजों के बारे में मुझे टीम को लेकर चिंतित होना पड़ेगा. मैं सभी टीमों को शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन इससे भी ज्यादा बड़ी बात ये है कि मैं इस समय कुछ भी नहीं कर सकता, क्योंकि कल्पना कीजिए कि मैंने अगर किसी भी तरह आरसीबी या किसी अन्य टीम का सपोर्ट किया तो हमारे फैंस क्या सोचेंगे. आप क्या सोंचेंगे."

खेल रत्न से सम्मानित होंगे चिराग-सात्विक, मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

बता दें कि आरसीबी टीम अब तक एक भी आईपीएल खिताब अपने नाम दर्ज नहीं कर पाई है. आरसीबी फैंस को अपने पहले खिताब का बेसब्री का इंतजार है. फाफ डु प्लेसिस की अगुआई वाली टीम में विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनसे इस बार फैंस को खिताब जिताने की बहुत उम्मीदें लगी हुई है.

IPL 2024

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video