Video: सचिन तेंदुलकर ने पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान से की खास मुलाकात, गिफ्ट किया साइन किया हुआ बैट

Updated : Feb 24, 2024 18:50
|
Editorji News Desk

भारत के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर हुसैन से मुलाकात की, जिसकी एक वीडियो खुद सचिन ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महान क्रिकेटर आमिर और उनके परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. 

आमिर हुसैन ने अपने खेलने की प्रेरणा सचिन को बताते हुए कहा कि आपको देखकर ही मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, ये सब आपकी वजह से ही हुआ. जिस पर सचिन तेंदुलकर ने उनसे कहा कि आप खुद दूसरों के लिए प्रेरणा बन चुके हो. आपको पता नहीं है कि आपने क्या किया.

इस दौरान सचिन ने आमिर को अपना साइन किया हुआ एक बैट भी गिफ्ट किया. तेंदुलकर ने इस बैट पर लिखा- आमिर असली हीरो. ऐसे ही प्रेरित करते रहें. आपसे मिलकर खुशी हुई. सचिन ने आमिर से हुई मुलाकात के दौरान उनके परिवार से भी मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. 

इससे पहले सचिन ने इसी आमिर का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने आमिर से मिलने की इच्छा भी जताई थी. ऐसे में सचिन ने अपना वादा निभाते हुए आमिर से यह खास मुलाकात की. बता दें कि आमिर दोनों हाथ नहीं होने के कारण कंधे और सिर की मदद से बैट पकड़कर बल्लेबाजी करते हैं. इसी प्रकार वह पैर की अंगुलियों से गेंद को पकड़कर गेंदबाजी भी कर लेते हैं.

IND vs ENG: ध्रुव-कुलदीप की जोड़ी ने भारत की पारी को संभाला, इंग्लैंड से अब भी 134 रन पीछे टीम इंडिया

Sachin Tendulkar

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video