भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और भ्रष्टाचार जैसे संगीन आरोपों की जांच के लिए सरकार द्वारा गठित की गई ओवरसाइट कमिटी के एक सदस्य पर विनेश फोगाट ने महत्वपूर्ण जानकारी लीक करने का आरोप लगाया है.
विनेश ने मेंबर का बिना नाम लिए हुए ट्वीट करते हुए कहा, 'यह मेरी जानकारी में आया है कि ओवरसाइट कमिटी के एक स्पोर्ट्स पर्सन यौन उत्पीड़न को लेकर की गई शिकायत से जुड़े कंटेंट लीक कर रहे हैं. एक स्पोर्ट्स खिलाड़ी होने के नाते यह देखना काफी निराशाजनक है कि ओवरसाइट कमिटी के साथी स्पोर्टस मेंबर बहुत ही लापरवाह तरीके से बर्ताव कर रहे हैं.इस बर्ताव से पता लगता है कि उनका एटिट्यूड औरतों के प्रति कैसा है'
विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत देश के शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए है और उनको पद से हटाने की मांग की गई है.