भारत के टॉप पहलवान में शामिल बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट बुधवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के तानाशाही रवैये के खिलाफ धरने पर बैठ गए. पहलवानों ने अपनी शिकायतों या मांगों के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन यह स्पष्ट था कि वे डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के रवैये से नाराज हैं.
बजरंग-विनेश के अलावा साक्षी मलिक, सरिता मोर, संगीता मलिक और सुमित मलिक जंतर मंतर पर धरने पर बैठे 30 पहलवानों में शामिल थे. अंशु मलिक, संगीता फोगाट और अन्य पहलवानों ने इस दौरान हैशटैग बायकॉट डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ट्वीट करके पीएमओ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग किया है.