Vinod Kambli: अपने जमाने के स्टार बल्लेबाज और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के खास दोस्त आजकल आर्थिक तंगी (financial crisis) से गुजर रहे हैं. उनकी हालत ठीक नहीं है. इतना परेशान कि अपना परिवार चलाने के लिए मैदान पर कैसा भी काम करने को तैयार है. जी हां, विनोद कांबली...सचिन के बचपन के दोस्त. अपने हालातों पर बात करते हुए कांबली कहते हैं कि तेंदुलकर सब जानता है.
मुंबई जैसे शहर में महज 30 हजार रु की पेशन से कांबली के परिवार का खर्च चल रहा है. वो क्रिकेटर जिसने सचिन के साथ मिलकर 664 रनों की साझेदारी की और अकेले ही 349 रन ठोक डाले आज वो खिलाड़ी गरीबी में जी रहा है. यह खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट (International cricket) में कुछ खास नहीं कर पाया और बाद में गुमनाम गली में कहीं खोकर रह गया.
गले में गोल्ड की चेन पहनने वाले कांबली का गला खाली है. 50 साल के कांबली को अब पहचानना थोड़ा मुश्किल हो गया है. सफेद दाढ़ी और सिर पर हैट पहने यह खिलाड़ी इस उम्र में रोजगार की तलाश में है. कांबली ऐसा काम चाहते हैं जिसमें वो युवा खिलाड़ियों की मदद कर सकें. उन्होंने कहा है कि जहां भी उनकी जरूरत होगी वह मौजूद हैं.
बता दें विनोद कांबली ने भारत के लिए 104 वनडे, 17 टेस्ट मैच खेले हैं. उनके नाम 3561 इंटरनेशनल रन हैं. उनके बल्ले से चार टेस्ट शतक और 2 वनडे शतक निकले.