विराट कोहली के फैन्स के लिए मोहाली से बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने कोहली के 100वें टेस्ट मैच में दर्शकों के मैदान पर आने पर रोक लगा दी है. यानी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला और विराट का 100वां टेस्ट बिना दर्शकों के खेला जाएगा.
IND vs SL: भारतीय सलामी बल्लेबाज हुआ पूरी टी-20 सीरीज से बाहर, Mayank Agarwal को मिली टीम में जगह
'एएनआई' के साथ बातचीत करते हुए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ दीपक शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है. विराट भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बनेंगे. अबतक खेले 99 टेस्ट मुकाबलों में पूर्व कप्तान 7,962 रन कूट चुके हैं. 4 मार्च को मोहाली में होना वाला सीरीज का पहला मुकाबला बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का पहला मैच भी होगा. सीरीज का दूसरा मैच 12 मार्च से बैंगलोर में खेला जाएगा.