विराट कोहली भले ही बल्ले से इन दिनों फॉर्म में ना चल रहे हों, लेकिन मैदान पर उनकी खेल की समझ भारतीय टीम के खूब काम आ रही है. इसका ताजा उदाहरण इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में भी देखने को मिला है. सीरीज डिसाइडर मुकाबले में भारतीय टीम चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज के साथ उतरी. सिराज ने अपने पहले ही ओवर में कमाल दिखाया और जॉनी बेयरस्टो को जीरो पर चलता किया.
इसके बाद क्रीज पर उतरे इंग्लिश टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाने वाले जो रूट. रूट ने दो गेंद डॉट खेली. इसके बाद कोहली सिराज के पास गए और उन्होंने रूट के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज को स्पेशल प्लान के तहत गेंदबाजी करने की सलाह दी.
विराट की एडवाइस सिराज और टीम इंडिया के लिए काम आई और अगली ही बॉल पर रूट बिना खाता खोले स्लीप में रोहित को कैच देकर चलते बने. इस विकेट का जश्न कोहली और सिराज ने अपने खास अंदाज में मनाया और एक दूसरे की ओर इशारा करते नजर आए. हालांकि, इसके बाद सिराज की इंग्लिश बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की और उन्होंने अपने 9 ओवर के स्पैल में 66 रन खर्च किए.