एक के बाद एक लगातार सेंचुरी जड़कर शानदार वापसी करने वाले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में एक बार फिर टॉप 5 में शामिल हो गए हैं.
50 ओवर के प्रारूप में 46वीं वनडे सेंचुरी जड़ने वाले 34 वर्षीय खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ भारत की 3-0 से जीत के बाद हाल ही में ODI रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचने के लिए 4 स्थानों की छलांग लगाई.
मोहम्मद सिराज ने भी दासुन शनाका की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन का फायदा उठाया है. 3 मैचों की सीरीज में कुल 9 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अब वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गए हैं.
मौजूदा रैंकिंग के अनुसार जहां बाबर आजम बल्लेबाजी की रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है, तो वहीं गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट नंबर 1 पर हैं.
IND vs NZ: चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए Shreyas Iyer, जानें किसे मिला मौका