ICC Ranking: भारतीय टीम बेशक क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जीतने से चूक गई हो, लेकिन इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों को रैंकिंग में जरुर फायदा मिला है. ICC की तरफ से जारी वनडे रैंकिंग के टॉप 5 बल्लेबाजों में टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी मौजूद है.
जिसमे शुभमन गिल 826 की रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा किए हुए हैं. तो वर्ल्ड कप के इस टूर्नामेंट में कुल 765 रन बनाने वाले विराट कोहली 791 की रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 769 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर आ गए हैं.
टॉप 10 बल्लेबाजों की इस रैंकिंग में नंबर दो पर 824 की रेटिंग के साथ पाक बाबर आजम मौजूद है. ऐसे में गिल और बाबर के बीच महज 2 पॉइंट्स का ही फासला रह गया है.
World Cup 2023: 'सुधर जाओ यार...', Mohammed Shami ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लगाई जमकर फटकर
बता दें कि वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले विराट कोहली वनडे रैंकिंग में 10वें स्थान पर मौजूद थे. जबकि डेढ़ महीने के अंदर ही कोहली ने अपनी शानदार और रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी से नंबर-3 स्थान हासिल किया. कोहली अगर आगे भी इसी तरह से बल्लेबाजी करते है, तो वे एक बार फिर वनडे रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम कर सकते हैं.