भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया गया है. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
हारिस रऊफ ने बना लिया था संन्यास लेने का मन, मीडिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा
वायरल तस्वीर में विराट और अनुष्का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र संग नजर आ रहे हैं. विराट इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में बिजी हैं, जिसका तीसरा मैच 17 जनवरी को होगा. टीम इंडिया को इस सीरीज के बाद 25 जनवरी से पांच मैचों की सीरीज खेलनी है.
ऐसे में विराट के पास इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पर्याप्त समय होगा. इस भव्य कार्यक्रम के लिए पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गज क्रिकेटर्स को आमंत्रित किया गया है. बता दें कि कार्यक्रम के लिए नीरज चोपड़ा और पीवी सिंधु सहित कई अन्य एथलीट्स को भी आमंत्रित किए जाने की उम्मीद है.