विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में मैदान पर उतरने के साथ ही खास उपलब्धि हासिल कर ली है. कोहली भारत की तरफ से घर में 100 वनडे मैच खेलने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. हालांकि, विराट ने इस मुकाबले में भी अपने फैन्स को मायूस किया और 18 रन बनाकर चलते बने.
कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और युवराज सिंह ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सके हैं. पहले वनडे में जल्दी आउट होने के बाद कोहली बल्ले से दूसरे मुकाबले में भी कोई कमाल नहीं दिखा सके. कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी लगाए अब 67 पारियां बीत चुकी हैं. उनके बल्ले से आखिरी शतक नवंबर 2019 में आया था.वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में कोहली 4 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए थे.