भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. खास बात यह है कि उन्होंने यह कारनामा मैदान के अंदर नहीं, बल्कि बाहर हासिल किया है. विराट कोहली अब दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिनके ट्विटर पर 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं.
कोहली की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. उनके इंस्टाग्राम पर मौजूदा समय में 211 मिलियन फॉलोवर्स हैं. इसके अलावा फेसबुक पर भी उनके 49 मिलियन फॉलोवर्स हैं. सभी को जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा 300 मिलियन को पार कर जाता है.
इन तीन कारणों के चलते Mohammad Shami को मिलनी चाहिए थी टी-20 वर्ल्ड कप की मुख्य टीम में जगह
हाल ही में टीम इंडिया बेशक एशिया कप जीतने की हैट्रिक लगाने से चूक गई, लेकिन अच्छी बात यह है कि विराट कोहली की फॉर्म में वापसी हो चुकी है. विराट कोहली ने करीब एक महीने के ब्रेक के बाद जोरदार वापसी की और अपने 71वें शतक के सूखे को खत्म कर दिया.
उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर फोर राउंड के अपने आखिरी मैच में 61 गेंदों में नाबाद 122 रनों की जोरदार पारी खेली. उन्होंने पिछली बार नवंबर 2019 में शतक बनाया था और 1021 दिनों के लंबे इंतजार के बाद अपना 71वां शतक जड़ा.