भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं बल्कि गूगल की दुनिया में भी अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया हैं. दरअसल, गूगल ने पिछले 25 सालों में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोग और इवेंट को लेकर एक वीडियो शेयर की हैं.
इसमें दुनिया के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर सचिन या रिकी पोंटिंग नहीं, बल्कि विराट कोहली हैं. इस वीडियो में विराट कोहली का आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के लिए शतक पूरा करने वाला शॉट दिखाया गया है. वहीं पिछले 25 सालों में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दिखाया गया हैं.
'Rohit भारी लगते हैं लेकिन..', टीम इंडिया के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच ने कप्तान की फिटनेस पर कही ये बात
बता दें कि कोहली सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर भी हैं. वहीं सोशल मीडिया पर रोनाल्डो और मेसी के बाद सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट भी हैं. कोहली ने वर्ल्ड कप के दौरान 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ा था. वर्तमान में कोहली रनों और शतकों के मामले में भी टॉप पर बने हुए हैं.