पहले वनडे में 51 रनों की शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली का बल्ला दूसरे मुकाबले में पूरी तरह से खामोश रहा. कोहली पांच गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. अपने वनडे करियर में विराट यह 14वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं और उन्होंने एक अनचाहे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.
कोहली भारत की तरफ से 50 ओवर की क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर पवेलियन लौटने के मामले में अब सुरेश रैना और वीरेंद्र सहवाग के बराबर पहुंच गए हैं. केशव महाराज की गेंद पर शून्य पर आउट होने के साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है. रोहित और द्रविड़ 13 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.