भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली लिमिटेड ओवर क्रिकेट में तो शतक का इंतजार खत्म कर चुके हैं, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में अब भी वह 27 के आंकड़े पर ही अटके हुए हैं. उनका आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था.
उम्मीद है कि वह टेस्ट शतक के इंतजार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खत्म कर देंगे. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका संग ऋषिकेश में स्वामी दयानंद गिरि का आशीर्वाद लिया.
इस दौरान विराट ने समाधि स्थल पर 20 मिनट का ध्यान भी लगाया. ऐसे में अब फैन्स का मानना है कि स्वामी दयानंद गिरि की कृपा से विराट के टेस्ट शतक का इंतजार भी खत्म हो जाएगा.