मौजूदा समय में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी बैटिंग से सबको प्रभावित किया है. उनके बल्ले से एक के बाद शतक निकल रहे हैं. उनकी बैटिंग से अब विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा प्रभावित हो गए हैं. उन्होंने गिल की जमकर तारीफ की है.
पुलिस ऑफिसर बने एमएस धोनी, फैन्स को जमकर भा रहा भारत के सबसे सफल कप्तान का नया अंदाज
उन्होंने कहा कि गिल जिस तरह बैटिंग कर रहे हैं, उससे लगता है कि उनमें विराट कोहली और रोहित शर्मा की लीग में शामिल होने की काबिलियत है. उन्होंने कहा कि यह देखना शानदार है कि एक युवा बल्लेबाज ने दो महान खिलाड़ियों को ओवरटेक कर लिया है.