विराट कोहली ने बेटी वामिका को रेप थ्रेट देने वाले IIT ग्रेजुएट को माफ कर दिया है. विराट कोहली की मैनेजर अकील डिसूजा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में हैदराबाद के युवक पर से केस वापस लेने की सहमति दी जिसके बाद जज एएस गडकरी और पीडी नायक की बैंच ने इस कम्पलेन को खारिज कर दिया.
मालूम हो कि 24 अक्टूबर 2021 को T20 वर्ल्ड कप में विराट की कप्तानी के दौरान भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार मिली थी जिसके बाद इस युवक ने सोशल मीडिया पर विराट की बेटी को रेप थ्रेट दी थी. इस युवक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. युवक ने खुद बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दर्ज कर अपने ऊपर लगे मामले को खारिज करने की गुहार लगाई थी.