साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने का तोहफा विराट कोहली को मिला है. आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में कोहली दो स्थान की छलांग लगाकर 9वें से 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
ICC ने चुनी साल 2021 की बेस्ट मेंस टी-20 टीम, एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं दी जगह
वहीं, तीन मैचों में 12 विकेट अपने नाम करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीन स्थानों की छलांग लगाकर टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में वापस लौट आए हैं. टेस्ट में बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर एक की कुर्सी पर मार्नस लाबुशेन कब्जा जमाए हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर जो रूट मौजूद हैं. वहीं, गेंदबाजों में पैट कमिंस नंबर वन टेस्ट बॉलर बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर अश्विन तो दो पायदान ऊपर चढ़कर रबाडा तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.