टीम इंडिया इस समय बायो-बबल में मौजूद है और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए जोरों-शोरों से तैयारी कर रही है. इस बीच, बायो-बबल में होने के बावजूद कोहली ने अपने स्पेशल फैन को खास गिफ्ट देते हुए सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत लिया है.
दरअसल, मोहाली में अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेलने के बाद विराट ने अपने दिव्यांग फैन धर्मवीर पाल को जर्सी गिफ्ट की. धर्मवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद वीडियो शेयर करते हुए कोहली की इस दरियादिली के लिए उनकी जमकर तारीफ भी की है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.