भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है.बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को जीत दिलाने का जिम्मा एकबार फिर विराट कोहली के कंधों पर होगा. कोहली को कंगारू टीम का बॉलिंग अटैक बेहद रास आता है और यही वजह है कि पैट कमिंस एंड कंपनी पूर्व भारतीय कप्तान को रोकने के लिए हर हथकंडा जरूर अपनाएगी.
पहले टेस्ट में KL Rahul या Shubman Gill कौन बने रोहित का जोड़ीदार? हरभजन ने दिया सीधा और सटीक जवाब
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक 20 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 48 की बेमिसाल औसत से 1682 रन कूटे हैं.इस दौरान विराट के बल्ले से कंगारू टीम के खिलाफ 7 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं.
टी-20 और वनडे में अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर चुके कोहली का बल्ला अगर आंकड़ों के मुताबिक ही टेस्ट सीरीज में भी बोला, तो भारतीय टीम को लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने से रोकना कंगारू टीम के लिए बेहद मुश्किल हो सकता है.