भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. मोहाली के इस मैदान पर सीरीज ओपनर मैच में ही कोहली का विराट अवतार देखने को मिल सकता है. कैसे और क्यों आइए समझाते हैं आपको..
IND vs AUS : सीरीज शुरू होने से पहले भारत के लिए बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज पाया गया कोविड पॉजिटिव
दरअसल, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को मोहाली का यह मैदान काफी रास आता है. विराट ने इस ग्राउंड पर अबतक दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और दोनों में ही उनके बल्ले से अर्धशतक निकला है. कोहली ने दो मैचों में 149 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से 154 रन कूटे हैं. कंगारू टीम के खिलाफ साल 2016 में विराट ने इसी मैदान पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक वैसे भी किंग कोहली का काफी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बेहद पसंद आता है. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में खेली 18 पारियों में 59.83 के औसत और 146 के स्ट्राइक रेट से 718 रन बनाए हैं. इस दौरान वह सात फिफ्टी जमा चुके हैं.
टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज यह भी है कि कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं और उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन साल के लंबे इंतजार के बाद शतक जड़ा था. कोहली ने 61 गेंदों में नाबाद 122 रन कूटे थे.