आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स और विराट कोहली ने आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले वर्चुअल बातचीत की है. डीविलियर्स के यूट्यूब चैनल '360 शो' पर किंग कोहली ने अपने पूर्व RCB खिलाड़ी के साथ जमकर मस्ती की और तमाम सवालों का जवाब दिया.
'कोहली ना कहते तो कभी ऐसा ना करता', वीरेंद्र सहवाग ने किया चौंकाने वाला खुलासा
एबीडी ने बातचीत के दौरान विराट कोहली से सबसे खराब रनर के बारे में सवाल पूछा. इस सवाल का जवाब देते हुए विराट शुरुआत में थोड़ा हिचकिचाए लेकिन, बाद में डीविलियर्स के जोर देने पर उन्होंने हंसकर चेतेश्वर पुजारा को विकेट्स के बीच सबसे खराब रनर बताया.