टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला दूसरा वनडे मुकाबला भी मिस कर सकते हैं. विराट को तीसरे टी-20 मुकाबले के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वह पहले वनडे में मैदान पर नहीं उतर सके थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली अपनी ग्रोइन इंजरी से अभी तक पूरी तरह से नहीं उबर सके हैं.
पहले वनडे के बाद जसप्रीत बुमराह से भी कोहली की फिटनेस पर सवाल किया गया था. जिसके जवाब में भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा था कि उनको विराट की इंजरी का स्टेटस नहीं पता है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह दूसरे वनडे के लिए फिट हो जाएंगे.
बता दें कि विराट इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और रनों के लिए उनका संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. टी-20 सीरीज के दो मैचों में कोहली महज 12 रन ही बना सके थे. भारत ने पहले वनडे में मेजबान टीम को 10 विकेट से पीटते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. पहले मैच में बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए महज 19 रन देकर छह इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की नाबाद पारी खेली थी.