श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 113 रनों की धमाकेदार पारी खेलने का इनाम विराट कोहली को आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में मिला है. शतकीय पारी के बूते विराट दो पायदान ऊपर चढ़कर वनडे रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं.
सौरव गांगुली को है विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम में वापसी का यकीन, बोले- उसका समय आएगा
कोहली के साथ-साथ अर्धशतक जमाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी ताबड़तोड़ इनिंग का फायदा पहुंचा है. हिटमैन अब एक पायदान की छलांग लगाकर 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने चार पायदान की छलांग लगाई है और वह बॉलर्स की रैंकिंग में 18वें नंबर पर आ गए हैं.