टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मुकाबले में जब मैदान पर उतरेंगे तो फैन्स उनसे एक दमदार पारी की उम्मीद करेंगे. बतौर बल्लेबाज कोहली के पास भी एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा.
दरअसल, कोहली ने वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अबतक 1287 रन जड़े हैं और वह भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ 1309 और गांगुली 1313 रनों के साथ उनसे आगे हैं.
विराट अगर पहले वनडे में 27 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह गांगुली और द्रविड़ दोनों को ही पीछे छोड़ देंगे. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अगर ऐसा करने में सफल रहा, तो वह मेजबान टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा. इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज है, जिन्होंने 2001 रन कूटे हैं.