विराट कोहली अपने करियर के खराब दौर से गुजर चुके हैं. उनके करियर में एक दौर ऐसा भी आया, जब उन्होंने बिना शतक जड़े तीन साल निकाल दिए. उन्होंने एशिया कप में इस सूखे को खत्म किया और करियर का 71वां शतक जड़ दिया.
Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने दर्ज कराई FIR, फर्जी विज्ञापनों में इस्तेमाल हो रही थी नकली आवाज
उन्होंने अब अपने शतक को याद किया है और कहा है कि उस दिन शतक लगाने के बाद उनका उत्साह सिर्फ दो सेकंड के लिए था.
कोहली के कहा, 'शतक लगाने के बाद मुझे अहसास हुआ कि अरे मैं तो 94 पर हूं. मैं शायद इसे हासिल कर सकता हूं और अगली गेंद पर छक्का लग गया. लेकिन जैसे ही मैं 100 पर पहुंचा, मैं बहुत तेज हंसा. मैं ऐसा था कि मैं इसके लिए रो रहा था 2 साल से?' बता दें कि अभी कोहली के नाम 75 इंटरनेशनल शतक हैं.