ईडन गार्डन्स के मैदान पर दूसरे टी-20 मुकाबले में कोहली का बल्ला जमकर बोला. विराट ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए महज 41 गेंदों में 7 चौके और एक सिक्स की मदद से 52 रनों की आतिशी पारी खेली.
कोहली शुरुआत से लय में दिखाई दिए और उन्होंने 30 रन के स्कोर तक पहुंचने तक 6 चौके जड़ दिए. पूर्व कप्तान ने कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मैदान के चारों ओर शॉट्स खेले. विराट ने कप्तान रोहित के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी जमाई. रोहित के आउट होने के बाद भी कोहली ने अपना विराट रूप जारी रखा और 39 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.कोहली ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान फैन्स का जमकर मनोरंजन किया.