टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को भारत लौट आई है. टीम की फ्लाइट सुबह छह बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई. एअर इंडिया का विशेष विमान एआईसी24डब्ल्यूसी ‘एयर इंडिया चैम्पियंस 24 वर्ल्ड कप’ बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर बारबाडोस से रवाना हुआ और 16 घंटे बिना रुके यात्रा करने के बाद गुरुवार सुबह छह बजे दिल्ली पहुंचा.
एयरपोर्ट से टीम सीधे आईटीसी मौर्या होटल पहुंची, जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और बाकी खिलाड़ियों ने केक काटा, जो होटल मैनेजमेंट ने बनवाया था. बता दें कि शनिवार को भारत ने अपना दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप जीता और आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का इंतजार खत्म किया.
भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में जीता था जब उसने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. भारतीय टीम आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद खुली बस में विजय परेड में हिस्सा लेने के लिए मुंबई जाएंगे जिसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह होगा.