शुक्रवार को टेनिस जगत के बादशाह रोजर फेडरर ने इस खेल को अलविदा कह दिया. मैच के बाद फेडरर अपने करियर के कुछ खूबसूरत पलों को याद करके भावुक हो गए. लेकिन इन सबमें नडाल के आंसुओं ने फैंस को इमोशनल कर दिया.इन दोनों की इमोशनल तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया पर छा गईं और सभी इनकी दोस्ती की मिसाल देने लगे.
अपना आखिरी मैच खेलकर टेनिस किंग Roger Federer हुए भावुक, Nadal और Novak भी नहीं रोक पाए अपने आंसू
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी ट्विटर पर इन दोनों की तस्वीर शेयर की और लिखा, "किसने सोचा था कि प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे के प्रति ऐसा महसूस कर सकते हैं. यही खेल की खूबसूरती है. यह मेरे लिए अब तक की खेल की सबसे खूबसूरत तस्वीर है. जब आपके साथी आपके लिए रोते हैं, तो आप जानते हैं कि आप अपनी ईश्वर की दी हुई प्रतिभा के साथ कैसे आगे बढ़ पाए हैं. इन दोनों के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं.”
बता दें कि 33 वर्षीय कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20 मैच में 6 गेंदों में 11 रन बनाए थे.