विराट कोहली ने आरसीबी के पॉडकास्ट पर केएल राहुल के साथ बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए पुराने दिनों को याद किया है. कोहली ने कहा कि राहुल 2013 में करुण नायर और मयंक अग्रवाल के साथ आरसीबी की टीम में आए थे, लेकिन उन्होंने इस सलामी बल्लेबाज को कभी टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर नहीं देखा था.
IND vs SL: भारतीय फैन्स के चेहरों पर बिखरी मुस्कान, अब दोगुना होगा डे-नाइट टेस्ट मैच का मजा
विराट ने कहा कि उन्होंने राहुल के खेल को आरसीबी से बाहर जाने के बाद ज्यादा नहीं देखा, लेकिन लोगों से उन्हें पता कि केएल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कोहली के अनुसार आरसीबी से जुड़ने के समय पर राहुल काफी युवा थे और विराट उस समय पहले से ही भारत के लिए खेल रहे थे. आरसीबी के पूर्व कैप्टन के मुताबिक उस समय पर राहुल और उनके बीच में कोई खास जुड़ाव नहीं था.
केएल राहुल 2013 में आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन अगले दो सीजन के लिए वह सनराइजर्स हैदराबाद में चले गए थे. हालांकि, 2016 में सलामी बल्लेबाज ने फिर से बैंगलोर के खेमे में वापसी की थी और उस सीजन 14 मैचों में 397 रन जड़े थे.