दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली के टीम इंडिया में शामिल नहीं होने की अटकलों पर रविवार को विराम लग गया, क्योंकि पूर्व भारतीय कप्तान टेस्ट टीम में फिर से शामिल हो गए हैं.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज18 को बताया, ''यह पहले से तय था कि विराट कोहली इंट्रा स्क्वॉड मैच नहीं खेलने वाले थे. टीम मैनेजमेंट को उनके प्लान और शेड्यूल के बारे में जानकारी थी. और ये कोई ऐसी घटना नहीं है, जो रातो-रात या किसी फैमिली इमरजेंसी के कारण हुई हो. विराट कोहली बड़े प्लेयर हैं और उनकी चीजें प्लान्ड होती है. उनकी लंदन ट्रिप के बारे में पहले ही बता दिया गया था.''
अधिकारी ने आगे बताया, "कोहली 15 दिसंबर को भारत से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए थे. जबकि वो 19 दिसंबर को लंदन गए. वहां जाने से पहले उन्होंने 3-4 अच्छे ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा भी लिया. कुछ दिनों तक लंदन में रहने के बाद अब वो टेस्ट टीम के साथ जुड़ गए हैं. वो जल्द ही सेंचुरियन में टीम मेंबर्स के खिलाफ ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लेंगे.''
IND vs SA Test Series: अफ्रीका की सरजमीं पर बड़ा पलटवार करने उतरेगी रोहित ब्रिगेड, जानें कैसा रहा रिकॉर्ड