भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है, जहां वे चार स्थान चढ़कर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके अलावा उनके साथी बल्लेबाज विराट कोहली भी तीन स्थान आगे बढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं.
कोहली हाल ही में खत्म हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने इस सीरीज में 172 रन जोड़े, जिसकी वजह से भारत ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ सीरीज बराबर की.
IND W vs AUS W: ऐलीसा-मूनी की जोरदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ जीती टी-20 सीरीज
कोहली के इस समय रेटिंग प्वॉइंट्स 775 हैं, जबकि रोहित के रेटिंग प्वॉइंट्स 748 हैं. लेटेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन इस समय 864 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं. आईसीसी की रैंकिंग तब आई है, जब रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की टी-20 सीरीज में शामिल किया गया है.
इस सीरीज में रोहित को चुने जाने पर उनके टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व करने की संभावनाएं काफी बढ़ गई है, वहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी की महत्वाकांक्षाओं को एक बड़ा झटका लगा है.