इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी को बेन स्टोक्स ने रविवार को एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. इंग्लैंड के इस 33 वर्षीय टेस्ट कप्तान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनका शरीर अब तीनों प्रारूप खेलने में असमर्थ है और अब वह रेड बॉल क्रिकेट और T20 में अपना समय देना चाहते हैं.
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के इस फैसले पर भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली का बयान सामने आया है. उन्होंने इन्स्टाग्राम पर स्टोक्स के इस पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा,"मैंने जितने लोगों के साथ अभी तक खेला है आप उनमें से सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं, सम्मान!". स्टोक्स के पोस्ट के मुताबिक वो अपना आखिरी वनडे मैच मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरहम में खेलेंगे.
इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान ने 104 वनडे में 74 विकेट लेने के साथ 2919 रन बनाए हैं. उनके एकदिवसीय करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन, 2019 विश्व कप फाइनल में अपने दम पर टीम को जीत दिलाना था. उन्होंने नाबाद 84 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड को उनका पहला ODI विश्व कप खिताब जीतने में मदद मिली.