विराट कोहली भले ही इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हों, लेकिन उन्होंने अपना अगला लक्ष्य तय कर लिया है. स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए विराट ने बताया कि उनका सबसे अहम टारगेट भारत को एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाना है और वह टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.
Dinesh Karthik और Pant में से किसको मिले टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह? Ponting ने दिया सीधा जवाब
कोहली की खराब फॉर्म उनका पीछे छोड़ने का नाम नहीं ले रही है और वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 और वनडे सीरीज में भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. विराट दो टी-20 मैचों में कुल 11, तो वनडे में 33 रन ही बना सके थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज की खराब फॉर्म का असर उनकी रैंकिंग में भी देखने को मिल रहा है और वह 7 साल बाद वनडे क्रिकेट में टॉप तीन बल्लेबाजों की लिस्ट से आउट हुए हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में तो विराट टॉप 10 से बाहर हो चुके हैं.
कोहली के बल्ले से आखिरी शतक निकले अब तीन साल से ज्यादा हो चुका है और उनके लिए इन दिनों पचास का आंकड़ा भी पार करना काफी मुश्किल हो रहा है. यही वजह है कि कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उनको भारतीय टी-20 टीम से बाहर करने की भी सलाह दी है. कपिल देव ने कोहली को ड्रॉप करते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे युवा प्लेयर्स को मौका देने की बात भी कही थी. हालांकि, कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट विराट को लगातार बैक करते रहे हैं.