विराट कोहली ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 14 साल पूरे होने पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया जिसे देख उनके फैंस इमोशनल हो गए.
कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में एक वनडे मैच में टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू किया था. तब से, भारत के पूर्व कप्तान ने 463 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और टीम इंडिया के लिए 23,726 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 70 अंतरराष्ट्रीय शतक भी जड़े हैं, जिसकी बदौलत वो इस खेल में सबसे अधिक शतक मारने के रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर आते हैं.
विराट, जो फिलहाल एशिया कप की तैयारी में जुटे हुए हैं, ने लिखा है कि 'यह सब 14 साल पहले शुरू हुआ और यह एक सम्मान की बात है.'