Virat Kohli message for Roger Federer : टेनिस जगत के सुपरस्टार रोजर फेडरर की पूरी दुनिया दीवानी है. वह टेनिस नहीं खेलने वालों के लिए भी एक आइकन हैं. इसमें एक नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी है. विराट ने उनके लिए एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. विराट ने वीडियो में फेडरर को सर्वकालिक महान खिलाड़ी बताया है.
कोहली ने कहा, 'नमस्कार रोजर, यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है कि मैं इस वीडियो के जरिए आपके अभूतपूर्व करियर के लिए बधाई दे रहा हूं. आपने हमें इतने खूबसूरत पल और यादें दी हैं. मुझे व्यक्तिगत रूप से 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में आपसे मिलने का मौका मिला था, जिसे मैं अपने जीवन में कभी नहीं भूलूंगा.'
IOA-IOC के बीच सार्थक रही बैठक, गतिरोध पर जल्द समाधान की बन रही संभावना
उन्होंने, ‘आपको खेलते हुए देखना सुखद था. मेरे लिए सबसे अलग बात यह थी कि दुनिया भर में इतने सारे लोग आपका समर्थन करते हैं. वह सिर्फ टेनिस जगत से नहीं हैं. यह एकता मैंने किसी भी अन्य खिलाड़ी के लिए नहीं देखी. आपके पास हमेशा वह विशेष क्षमता थी. मेरे लिए आप हमेशा एक महान खिलाड़ी रहेंगे.'
कोहली ने कहा, 'मुझे यकीन है कि लाइफ की अगली स्टेज में आप उतना ही आनंद लेने वाले हैं, जितना आपने कोर्ट पर लिया था. मैं आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं देता हूं. टेक केयर.'