तिरुवनंतपुरम के मैदान पर कोहली का विराट अवतार एकबार फिर देखने को मिला. तीसरे वनडे में विराट ने श्रीलंकाई गेंदबाजी अटैक पर थोड़ा सा भी रहम नहीं दिखाया और मेहमान टीम के हर गेंदबाज को बेरहमी से पीटा. कोहली ने 110 गेंदों में नाबाद 166 रनों की तूफानी पारी खेली. अपने पुराने रंग में लौटे भारत के पूर्व कप्तान ने चौके और छक्कों के साथ-साथ इस पारी के दौरान जमकर रिकॉर्ड्स की भी बरसात कर डाली और एक झटके में कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया.
एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड अब कोहली के नाम हो गया है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है. सिर्फ यही नहीं, विराट सचिन से भारत की सरजमीं पर सर्वाधिक सेंचुरी ठोकने के मामले में भी आगे निकल गए हैं.
IND vs SL: वनडे क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक हुई तितर-बितर, रोहित की पलटन ने बना डाला नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ कोहली के अब एकदिवसीय क्रिकेट में 10 तो भारत की धरती पर कुल 21 शतक हो गए हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में अब कोहली जयवर्धने से आगे निकल चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर के फॉर्मेट में सर्वाधिक रन कूटने में कोहली ने धोनी को भी पछाड़ दिया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में कोहली ने अब सचिन की बराबरी कर ली है.दोनों ने 20 दफा इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है. कोहली 16वीं बार वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के बाद नाबाद पवेलियन लौटे हैं. इस मामले में भी किंग कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ दिया है.