एशिया कप 2022 में हांगकांग के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला. पूर्व भारतीय कप्तान ने फॉर्म में वापसी करते हुए 44 गेंदों में 59 रन कूटे. अपनी इस पारी की मदद से विराट ने पाकिस्तान के उपकप्तान मोहम्मद रिजवान को खास मामले में पछाड़ दिया है. साथ ही किंग कोहली ने रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.
Virat Kohli की अर्धशतकीय पारी से संतुष्ट नहीं Gambhir, बोले- विपक्षी टीम की गेंदबाजी में नहीं था दम
दरअसल, कोहली टी-20 इंटरनेशनल में बैटिंग औसत के मामले में रिजवान से आगे निकल गए हैं. 59 रनों की पारी के साथ अब विराट की टी-20 इंटरनेशनल में एवरेज 50.77 हो गई है. वहीं, रिजवान की औसत क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 50.14 है. दूसरी ओर, कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी भी कर ली है. कोहली और रोहित दोनों के नाम इस फॉर्मेट में अब 31 फिफ्टी दर्ज हो गईं हैं.