पार्ल में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर के फॉर्मेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले अब दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
ICC की टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को हुआ जबरदस्त फायदा, बुमराह ने भी लगाई लंबी छलांग
पहले वनडे में 27वां रन बनाते ही कोहली ने इस मामले में राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया. द्रविड़ ने मेजबान टीम के खिलाफ 1309 रन जड़े थे, जबकि गांगुली ने 1303 रन बनाए थे. हालांकि, अच्छी लय में नजर आ रहे कोहली अपने अर्धशतक को तब्दील नहीं कर सके और 51 रन बनाकर शम्सी का शिकार बने.